Sher Khul Gaye: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और फैन्स इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब जल्द ही फिल्म का पहला गाना भी आने वाला है, जिसका टीजर 14 दिसंबर को रिलीज हो चुका है।
गाने का नाम ‘शेर खुल गए’ है, जो एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग होगा। इस गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने जलवा दिखाया है। फिल्म का टीजर एक्शन से भरपूर था, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है अब गाने में दीपिका और ऋतिक के दमदार डांसिंग सीन हैं, जिसकी झलक टीजर में ही देखने को मिल रही है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आइए पार्टी शुरू करें! शेर खुल गए गाना कल हो रहा है रिलीज़।” उन्होंने वीडियो के साथ हैशटैग #Fighter और #FighterOn25thJan भी जोड़ा है। हम इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स इस ट्रैक को जल्द ही रिलीज करें। यहां देखें ‘शेर खुल गए’ का टीज़र:
Read more:- Fighter: ‘फाइटर’ के टीजर के बाद दीपिका-ऋतिक की जोड़ी का पुराना वीडियो हुआ वायरल
यह गाना 15 दिसंबर को ऑफिशियली रिलीज होने वाला। इस बात की जानकारी ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर दी है और फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 यानी देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर खास मौके पर रिलीज होगी।