Kareena Kapoor and Alia Bhatt at Koffee With Karan 8: इस बार Karan Johar के शो कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में उनकी चहेती Kareena Kapoor और Alia Bhatt एक साथ नजर आने वाली है। यह पहली बार होगा जब भाभी-ननद की यह जोड़ी पहली बार एक साथ किसी शो में नजर आने वाली है।
कॉफी विद करण 8 शो के दौरान शो के होस्ट करण, करीना और आलिया से काफी मस्ती करते हुए दिखेंगे साथ ही उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही तीनों स्टार्स अपने बच्चों के बारे में भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
करण ने बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह उनके दोनों बच्चे करीना के बेटे तैमूर के साथ खेलते है। करण ने यह भी बताया कि जब कभी करीना व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव होती हैं तो भी वे बेहद खुश हो जाते हैं। साथ ही इस बातचीत के दौरान करण के पूछने पर आलिया ने यह भी बताया कि राहा की साइड फेस फोटो वायरल होने पर वह किस तरह उदास हो गई थी।
आलिया के बीजी शेड्यूल में रणबीर ने रखा था राहा का ख्याल
बातचीत के दौरान आलिया ने करण के साथ अपनी प्रेग्नेंसी के बाद का वर्क एक्सपेरियंस शेयर किया। इस दौरान आलिया ने करण को बताया कि जब वह कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उस समय उनका शेड्यूल उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि वह राहा के जन्म के बाद वह पहली बार शूटिंग पर लौटी थीं।
आलिया ने कहा कि आपके शरीर को वापसी करने में बहुत समय लगता है। मैं रात को नहीं सो पा रही थी, मैं राहा को फीड करवा रही थी और शूट्स के बीच भाग रही थी। मुझे याद है मैंने उस समय रणबीर को कॉल किया कि मेरे लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा है। उसके बाद रणबीर ने अपना काम थोड़ा पुश किया और कहा- परेशान ना हो। मैं राहा को लेने आ रहा हूं। मैं अपना काम आगे बढ़ाता हूं वो ठीक होगा।
राहा की फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थीं आलिया
आलिया ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बताया कि रणबीर के राहा के ध्यान रखने के कारण आलिया थोड़ी रिलैक्स हो गई थीं। हालांकि यह पहली बार था जब वह अपनी बेटी से अलग हो रही थी। उस समय वह गिल्ट और एंग्जाइटी में थी। आलिया ने आगे कहा- उनका गिल्ट बढ़ रहा था। जब डेढ़ दिन बाद मैं वापसी के लिए ट्रैवल कर रही थी तो मैंने एक फोटो देखी जिसमें राहा का साइड फेस दिख रहा था और मैं रो पड़ी।
आलिया ने आगेबताया कि मैं इसलिए नहीं रोई थी कि वह नहीं चाहती थीं कि लोग राहा का चेहरा देखें। लेकिन इस वजह से रो पड़ी थी क्योंकि उस समय बहुत सारे इमोशन्स एक साथ आ गए थे और उन लोगों के लिए बहुत प्रोटैक्टिव हूं जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं।