बॉलीवुड एक्टर्स अपने फैंस को दिवाली पोस्ट के जरिये दिवाली विश करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मलाइका अरोरा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को दिवाली विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की लेकिन मलाइका को दिवाली विशेज़ के बजाय ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा। मलाइका ने दिवाली के इस मौके पर अपने पुरे परिवार के साथ पोज़ देते हुए सोशल मिडिया पर फोटो शेयर की थी लेकिन उनकी एक गलती पर ट्रोलर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
Malaika की दिवाली पोस्ट बनी ट्रोलर्स का निशाना
मलाइका अरोरा ने अपने पुरे परिवार के साथ सज-धज कर तस्वीर खिचाईं और सोशल मिडिया पर शेयर कर दी लेकिन शायद मलाइका को अंदाजा नहीं था की वह दिवाली पर ट्रोलर्स का निशाना बनने वाली हैं। तस्वीर में मलाइका रेड सूट में रॉयल लुक देते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन उनके कैप्शन को देखकर ट्रोलर्स उन्हें हिंदी पाठ पढ़ाने लगे।
दरअसल अपनी इस दिवाली पोस्ट पर मलाइका ने कैप्शन में लिखा है शुभ दीपावली लिखा है लेकिन उन्होंने “शूभ” में मात्रा गलत लगा दी है। इस कारण एक मलाइका को ट्रोलर्स ने सोशल मिडिया पर जमकर हिंदी ज्ञान दिया।
एक यूजर ने कमेंट किया की “शुभ में गलत मात्रा है।” इस पर एक यूजर ने जवाब दिया की “वही मैंने नोट कराया है,लेकिन बड़े लोग,उन्हें क्या फर्क पड़ता है।” वहीं एक यूजर ने लिखा की हिंदी तो सही लिख देते। मलाइका की इस दिवाली फोटो पर कई यूजर्स ने तो उनसे कमेंट करके यह भी पूछ लिया की अर्जुन कपूर इस फोटो में क्यों नहीं हैं।
Also Read: Tiger 3 Public Reaction: टाइगर और पठान की एंट्री पर जमकर झूमे फैंस, ट्वीटर पर लुटाया प्यार