Tara Sutaria Break Up: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर खबरों में हैं। इन्हीं खबरों के चलते आजकल उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जा रहा है। इन सभी खबरों के चलते एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन संग अपना ब्रेकअप कन्फर्म कर दिया है।
हालाँकि तारा ने अपने ब्रेकअप की वजह नहीं बताया है लेकिन उन्होंने खुद इस बात लो कन्फर्म कर दिया है कि अब उनका और आदर रिश्ता खत्म हो चुका है और अब वह दोनों अब दोस्त रहेंगे।
तारा सुतारिया ने अपने ब्रेकअप का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी डेटिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं।”
तारा-कार्तिक एक साथ हुए थे, स्पॉट
एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इस स्टेटमेंट से साफ हो गया है कि आदर और तारा का ब्रेकअप हो गया है। इस स्टेटमेंट के साथ ही उन्होंने Kartik Aaryan संग डेटिंग रूमर्स पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है। तारा सुतारिया और आदर जैन काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
बता दें कि कुछ समय पहले ही में तारा सुतारिया को कार्तिक आर्यन के एक पार्टी से बाहर निकलते एकसाथ स्पॉट हुए थे। यहां तक कि एक-दूसरे को गले भी लगाया। इसके बाद कार्तिक ने तारा को उनकी कार तक ड्रॉप भी किया। इस मूमेंट के बाद से दोनों के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों आने लगे।
डेटिंग रूमर्स पर तारा के पेरेंट्स का रिएक्शन
जब तारा से पूछा गया कि कार्तिक आर्यन संग डेटिंग रूमर्स पर तारा के पेरेंट्स का क्या रिएक्शन हैं तो इस सवाल के जवाब में कि एक्ट्रेस ने कहा- “नहीं, वह मुझे परेशान नहीं करते। मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट्स हैं।”
तारा ने आगे कहा, ‘जब वह सुबह मेरे बारे में यह सब बातें पढ़ते हैं, तो वे मेरे पास आते हैं और हम एक कप चाय के साथ खूब हंसते हैं। हम एक्स, वाई या जेड के साथ मेरी जोड़ी बनने के बारे में पढ़ते रहते हैं। यह मेरी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले से ही होता रहा है।”