Salman Khan Arijit Singh Controversy: बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म “Tiger 3” को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही उनके और सिंगर अरिजीत सिंह का पैचअप भी सुर्खियों में है।
इन्हीं खबरों के बीच अरिजीत सिंह का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने सलमान खान के साथ अवॉर्ड शो में हुई बहस के कुछ घंटों बाद ही उनसे माफी मांगने की भी कोशिश की थी।
अरिजीत ने सलमान खान को मैसेज कर मांगी थी माफी
अरिजीत ने बताया कि सलमान की यह बात सुनकर वह सचमुच में डर गए और मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या करें, फिर वह वहां से चले गए। लेकिन जब वह फ्लाइट में बैठकर इस घटना के बारे में सोच रहे थे तो उन्हें एहसास हुआ कि जो हुआ वह सही नहीं था। इसके बाद अरिजीत कोलकाता पहुंचे तो उन्होंने सलमान को मैसेज भी किया।
इसके जवाब में सलमान ने कहा कि मुझे इतनी लापरवाही से काम नहीं करना चाहिए था और मुझे अवॉर्ड का अनादर नहीं करना चाहिए।” बता दें कि अब सलमान और अरिजीत के बीच का विवाद अब सुलझ चुका है।यहाँ तक कि अरिजीत ने सलमान खान फिल्म ‘टाइगर-3’ में ‘लेके प्रभु का नाम’ गाना भी गाया है।
सलमान और अरिजीत सिंह में क्यों हुई थी बहस?
अरिजीत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि “मैं बहुत थका हुआ अपनी सीट बैठा था। तभी मुझे अचानक नींद आ गई। ऐसे में जब मेरे अवॉर्ड की बारी आई और मेरे नाम की घोषणा हुई तो किसी और ने मुझे जगाया था। मुझे भी यह पता है कि ऐसा करना बहुत गलत था। लेकिन मैं थका हुआ था और मुझे झपकी आ गई।”
अरिजीत सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “जब मैं स्टेज पर जा रहा था तो काफी साधारण कपड़ों और चप्पलों में था। तब सलमान ने मुझ पर हंसते हुए कहा कि, ‘तू है विनर?’ और जब मैं स्टेज पर पहुंचा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं सो गया था..तो घबराहट में मैं बोल पड़ा, ‘आप लोगों ने सुला दिया..हालांकि तभी मुझे लग गया था कि यह मैंने गलत बोला और जब वह मुझे अवॉर्ड दे रहे थे तो मैंने एक काम पकड़कर उनसे माफी भी मांगी थी।”