Koffee with Karan 8: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला Karan Johar का शो रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ उनके अटपटे सवालों के कारण हमेशा चर्चा में रहता है। अब एक बार फिर यह शो एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है।
‘Koffee with Karan Season 8’ 26 अक्टूबर शुरू होगा। फैंस बढ़े एक्साइटमेंट के साथ इस शो का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें Ranveer Singh करण जौहर को ठरकी अंकल कहते दिख रहे हैं।
रणवीर ने करण को ठरकी अंकल क्यूं कहा?
कॉफी विथ करण जौहर का 8वां सीजन शूरू होने वाला है। इसी से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो साझा किया गया। इस वीडियो में दीपिका और रणवीर सिंह पहले गेस्ट बनकर आए हैं। इस दौरान रणवीर सिंह करण जौहर को ठरकी अंकल कहते हुए नजर आए। जब दीपिका और रणवीर की एंट्री के बाद करण ने उनके लुक्स पर किया, तो रणवीर ने उन्हें थैंक्यू ठरकी अंकल कहते हुए जवाब दिया।
करण ने दिया, रणवीर को जवाब
रणवीर के ठरकी अंकल कहने पर करण जौहर रणवीर की इस बात का जवाब देते हुए कहते है कि “तुझसे तो मैं बाद में बात करूंगा।” बता दें कि इस शो के दौरान करण जौहर, रणवीर और दीपिका से कई सारे सवाल पूछेंगे और इससे इस जोड़ी की पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए भी कई खुलासे होंगे। प्रोमो में कपल ने यह भी खुलासा किया है कि दोनों ने साल 2015 में ही सगाई कर ली थी।