Temptation Island का इंडियन अडॉप्शन वर्जन जल्द ही शुरू होने वाला है। काफ़ी दिनों से शो का होस्ट कोन बनेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इस शो से जुडी एक अपडेट सामने आईं है।
Temptation Island India को Mouni Roy Host करेंगी
खबर है की Temptation Island शो में होस्टिंग के लिए मौनी रॉय को चुना गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शो में होस्टिंग के लिए मौनी रॉय का नाम कन्फर्म हो चुका है।
मोनी रॉय से पहले इस शो को होस्ट करने के लिए आदित्य रॉय कपूर का नाम भी सामने आ चुका है। इसके अलावा शो में एक स्पेशल एपिसोड बिग बॉस ओटीटी रनर अप अभिषेक मलहान द्वारा cohost किए जाने की भी खबर है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल मोनी रॉय का नाम होस्ट के लिए फाइनल कर लिया गया है।
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री में टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma के ज्वाइन करने की खबरे भी सामने आ रही है।
Temptation Island के बारे में
Temptation Island अमेरिका का एक पॉपुलर डेटिंग शो है। इसका इंडियन एडोप्शन अब जल्द ही OTT platform Jio Cinema पर शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शुटिंग अलीबाग में शुरू हो चुकी है।
यह भी पढें: बिग बॉस 17 में कितनी है सलमान की फीस