Shakti Kapoor Reveals Mithun Ragged him in Acting School: फिल्मी दुनिया में एक जबरदस्त विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शक्ती कपूर को आज भी लोग उनके किरेदरों के लिए जानते हैं। विलेन के साथ उनके कई कॉमेडी कैरेक्टर्स भी दशकों को खूब पसन्द आए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी विलेन शक्ती कपूर को भी रैगिंग का सामना करना पड़ा था। हाल ही में शक्ती कपूर ने एक टाइमआउट विथ अंकित की पॉडकास्ट में उनकी रैगिंग का एक किस्सा सुनाया। शक्ति कपूर ने बताया की उन्होंने FTII में Mithun Chakraborty के साथ पढ़ाई की है। मिथुन उनके सीनियर थे और मिथुन ने उनकी रैगिंग भी की थी।
मिथुन ने की रैगिंग, शक्ति कपूर ने बताया पूरा किस्सा
शक्ति कपूर ने बताया की उनके पहले दिन उन्हें राकेश और प्रमोद खन्ना FTII छोड़ने गए थे जहां उन्हें मिथुन भी मिले। मिथुन ने राकेश रोशन के पैर छुए और अपने आप को इंट्रोड्यूस किया। शक्ति कपूर ने मिथुन को बीयर ऑफर करी और इस बात को लेकर राकेश रोशन के वहां से जाते ही मिथुन ने शक्ति कपूर के बाल पकड़े और उन्हें एक कमरे में ले गए।
मिथुन ने शक्ति से कहा में तुम्हारा सीनियर हूं और मुझे बीयर ऑफर कर रहे हो। इसके बाद मिथुन ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर शक्ति कपूर के बाल काट दिए और उन्हें स्विमिंग पूल में फेंक दिया। शक्ति कपूर ने बताया वह घबरा गए थे और मिथुन से माफी भी मांगी।
![mithun ragged shakti kapoor in acting school](https://www.newsott.in/wp-content/uploads/2023/10/mithun-ragged-shakti-kapoor-in-acting-school-1024x576.jpg)
आगे शक्ति ने बताया की जब मिथुन को लगा कहीं मामला ज्यादा बड़ ना जाए तो उन्होनें शक्ति को पुल से बाहर आने को कहा और उसके बाद उन्होंने शक्ति को अन्य लड़कों से बचाने के लिए उनके रूम पर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद मिथुन ने सुबह आकर दरवाजा खोला। इसके बाद में मिथुन और शक्ति कपूर अच्छे दोस्त बन गए। शक्ति कपूर और मिथुन ने एक साथ कई हिट फ़िल्मों में काम भी किया है।
शक्ति कपूर ने इन्टरव्यू में कहा की बाद में मुझे मेरी गलती भी अनुभव हुई क्यूंकि मुझे इस तरह सीनियर को बीयर ऑफर नहीं करनी चाहिए थी।
शक्ति कपूर से जब पूछा गया की क्या आपको ऐक्टिंग स्कूल में लगता था कि आप बड़े ऐक्टर बन जाएंगे। इस पर शक्ति ने जवाब दिया की हां क्यूंकि सब लोग उस समय मुझसे ऐसा ही कहते थे। इंस्टीट्यूट में कई लोग कहते थे कि यह लड़का आगे जायेगा और बेशक में अच्छा भी दिखता था।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या संग ब्रेकअप, खोए हुए रहते थे सलमान