Salman low phase: फिल्म अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में सलमान ख़ान के बारे में कई बाते बताई।
रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुऐ कई अन्य खुलासे किए।
सलमान खान एक समय में बहुत गंभीर दौर से गुजरे थे जिसके बारे में रवि किशन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में बात की है।
सलमान सेट पर खोए हुए रहते थे
रवि किशन ने बताया की फिल्म तेरे नाम के सेट पर सलमान खान अकसर खोए हुए रहते थे। वे अपने आप में ही गुम से नज़र आते थे।
रवि ने बताया की उस समय सलमान जिम में अधिक समय बिताया करते थे। वो करीब डेढ़ डेढ़ घण्टे तक जिम में ही रहते थे, उन्होने जिम से ही अपनी दोस्ती कर ली थी।
सलमान से मिली सीख पर रवि किशन ने कहा की मेने उनसे सीखा है की चाहे आप जिंदगी में कितने परेशान हों, आपका दिल टूट गया हो या आप काम करके थक गए हों, वर्कआउट करना है तो करना ही है।
आगे रवि किशन ने कहा की लोहा आपका सबसे वफादार दोस्त है। सब धोका दे सकते हैं पर लोहा धोका नहीं देगा, इसलिए सलमान ने लोहे से प्यार कर लिया।
क्या थी सलमान की परेशानी की वजह
हालांकि सलमान के खोए हुए रहने का कारण रवि किशन ने जाहिर नहीं किया परंतु रिपोर्ट्स की मानें तो यह साल 2002 के समय की बात है जब सलमान का ऐश्वर्या से ब्रेकअप हुआ था।
सलमान के साथ सपोर्टिंग रोल में रवि किशन
रवि किशन ने फिल्म तेरे नाम में सलमान के सपोर्टिंग रोल का काम किया था। साल 2003 में रिलीज हुईं यह फिल्म साउथ की सेथु का रीमेक वर्जन थी।
रवि किशन ने बताया की इस फिल्म में सलमान की एनर्जी बहुत लगी थी और यह उनकी अब तक की सबसे फाइनेस्ट परफॉर्मेंस में से थी।
यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की स्टैंडअप कॉमेडी देखकर उर्फी जावेद को आया गुस्सा