सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही Reha Chakraborty सोशल मीडिया पर रडार में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होने “इंडिया टुडे कॉन्क्लेव” में हिस्सा लिया। इस मौके पर अभिनेत्री ने इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात लोगों के सामने रखी।
Rhea बोली चुड़ैल बुलाते हैं लोग
ट्रोलिंग पर Rhea ने कहा की लोग उन्हे चुड़ैल कहकर बुलाते हैं। उन्होने कहा “मुझे चुड़ैल नाम पसंद आया। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा।” अब में अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चहती हूं।
जब Rhea से पूछा गया की क्या सुशांत के मामले में उनका हाथ था। इस सवाल का जवाब देते हुए Rhea ने कहा की जब लोग मुझे इसी नज़र से देखते हैं की मेने कुछ किया हो। में लोगों के चेहरे पढ़ना जान गई हूं। हालांकि सुसाइड के मामले में रिया ने कहा की मुझे नहीं पता सुशांत ने ऐसा क्यों किया।
Rhea ने कहा 31 की उम्र में बुढ़ापा लगता था
Rhea Chakraborty ने सुशांत केस के बाद हुए ट्रोमा को लेकर कहा की वो बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। उन्होने कहा की उनके लिए वो अनुभव बहुत बुरा था। आगे बताते हुऐ रेहा ने कहा की उन्हें अपने अंदर 81 साल की बूढ़ी महिला महसूस होती थी। Rhea ने कहा की उन्होने थेरेपी लेकर अपने आप को सदमे से उबारा है और अब अपनी लाइफ में आगे बड़ रही हैं।
Rhea Chakraborty पर लगा था सुशांत की मौत का इल्जाम
सुशांत सिंह ने 2020 में पंखे पर फंदा बांध आत्महत्या कर ली थी। उस समय Rhea और सुशांत रिलेशन में थे जिसके चलते Rhea को शक के बिनाह पर हिरासत में ले लिया गया था।
फिलहाल Rhea Chakraborty अपनी लाइफ में नए प्रोजेक्ट्स पर वर्क कर रही है। हाल ही में उन्हे टेलीविजन के Reality Show Roadies में गैंगलीडर के रूप में देखा गया।
यह भी पढ़ें: Swadesh फिल्म की गायत्री जोशी का इटली में हुआ एक्सीडेंट, स्विटज़रलैंड के दम्पति की मौत